YESHU AYA HAI Lyrics - Brother Rahul & Rahul Masih
YESHU AYA HAI Lyrics - Brother Rahul & Rahul Masih
दूतों ने संदेशा,ये सबको सुनाया है।
आज के दिन देखो मुक्तिदाता आया है।
आओ आओ उसके पास,देगा वो तुमको नज़ात
पापो की जंजीरों से, करेगा तुमको आजाद
जीवन दाता बनकर देखो कौन आया है।
यीशु आया यीशु आया यीशु आया है।
राजाओं का राजा देखो यीशु आया है
यीशु आया यीशु आया यीशु आया है।
शांति का शहजादा बनकर यीशु आया है।
(1) - बैठे थे जो अंधेरों की दुनिया में,
उन्होंने अब रोशनी देखी-
रहते थे जो मृत्यु के देश में,
है उनपर अब ज्योति चमकी-2
जाओ जाओ घर घर जाओ,
यीशु का संदेश सुनाओ
नफरत की दीवार हटाकर,
तुम गले सबको लगाओ
सबकी खातिर प्यार का पैगाम लाया है।
यीशु आया यीशु आया यीशु आया है।
राजाओं का राजा देखो यीशु आया है।
यीशु आया यीशु आया यीशु आया है।
शांति का शहजादा बनकर यीशु आया है।
(2) - मची है धूम आज सारे जहां में,
एक नई है बहार अब आई
यीशु के आने से हम सब दिलों में,
खुशियों की घटा है छाई-2
नाचो गाओ जश्न मनाओ,
यीशु का गुड़गान गाओ
तारवाले बजे डफ और
सारंगी वीणा बजाओ
शैतानों के कामों को वो रौंदने आया है।
यीशु आया यीशु आया यीशु आया है।
राजाओं का राजा देखो यीशु आया है।
पापो से छुड़ाने वाला यीशु आया है।
जीवन देने वाला देखो यीशु आया है।
song - Yeshu Aya Hai
Singer - Brother Rahul
Lyrics/Composer - Brother Rahul
Music Arrangements - Ps. Rahul Masih
Mixed & Mastered - Ps. Rahul masih
YESHU AYA HAI Song - Brother Rahul & Rahul Masih

Social Plugin